पॉलीथिन मिलने पर खोमचे वालों से वसूला जुर्माना

संवाद सहयोगी जसवंतनगर उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा और अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पॉलीथिन के खिलाफ नगर में अभियान चलाया गया। जैसे ही टीम नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई में तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया एसडीएम ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 06:27 AM (IST)
पॉलीथिन मिलने पर खोमचे वालों से वसूला जुर्माना
पॉलीथिन मिलने पर खोमचे वालों से वसूला जुर्माना

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा और अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पॉलीथिन के खिलाफ नगर में अभियान चलाया गया। जैसे ही टीम नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई में तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया एसडीएम ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम ने मुख्य चौराहे व बड़ा चौराहा, नदी पुल, स्टेशन मार्ग आदि मार्गों पर अभियान चलाकर दुकानदारों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने का आह्वान किया। टीम ने मोहल्ला होमगंज में जूस विक्रेता रावेन्द्र पुत्र विशंभर सिंह के हथठेले पर 100 ग्राम से कम प्लास्टिक के गिलास मिलने पर एसडीएम ने तुरंत 500 रुपये का जुर्माना लगाकर रसीद काटी। इसी प्रकार मोहल्ला लधुपुरा में गन्ना जूस विक्रेता के यहां 100 ग्राम से ज्यादा प्लास्टिक के गिलास पाए जाने पर उस पर 2500 रुपये का जुर्माना वसूला। एसडीएम ने बताया कि यह तीन दिन का विशेष अभियान है, जो आज से लागू हुआ है। थोक की बड़ी दुकानों पर नजर रखी जा रही है। अभियान के दौरान दुकानदारों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए नसीहत दी। अभियान के दौरान थाना प्रभारी अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। पॉलीथिन की थोक दुकानों से नजरें फेरी छापेमारी अभियान में अधिकारियों ने पॉलीथिन की बड़ी थोक दुकानों पर जाना मुनासिब नहीं समझा। वे हथठेले व खोमचों वालों सहित जूस आदि दुकानों पर ही कार्रवाई करते दिखे। इसके अलावा अभियान चलाने से पहले दुकानदारों को गुप्त रूप से इस तरह की कार्रवाई की सूचना मिल चुकी थी। इस कारण थोक विक्रेता दुकानों से दूर मिले। बड़ा सवाल यह कि उन तक इस गोपनीय अभियान की सूचना कैसे पहुंची।

chat bot
आपका साथी