यात्रियों का गलत दिशा में उतरना बना मौत का कारण

संवाद सहयोगी जसवंतनगर दिल्ली-हावड़ा रूट पर बलरई स्टेशन पर सोमवार की सुबह राजधानी एक्सप्रेस से चार युवकों के कट जाने के बाद डीआरएम प्रयागराज अमिताभ कुमार के निर्देशन में छह सदस्यीय टीम ने घटना स्थल पर जांच की। जांच दल ने बताया कि हादसे का प्रमुख कारण यात्रियों का गलत दिशा में उतरना था। जांच टीम ने यात्रियों की गलती को ही प्रमुख रूप से जिम्मेदार माना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 09:12 PM (IST)
यात्रियों का गलत दिशा में उतरना बना मौत का कारण
यात्रियों का गलत दिशा में उतरना बना मौत का कारण

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : दिल्ली-हावड़ा रूट पर बलरई स्टेशन पर सोमवार की सुबह राजधानी एक्सप्रेस से चार युवकों के कट जाने के बाद डीआरएम प्रयागराज अमिताभ कुमार के निर्देशन में छह सदस्यीय टीम ने घटना स्थल पर जांच की। जांच दल ने बताया कि हादसे का प्रमुख कारण यात्रियों का गलत दिशा में उतरना था। जांच टीम ने यात्रियों की गलती को ही प्रमुख रूप से जिम्मेदार माना है।

जांच टीम प्रमुख डीटीएम टूंडला समर्थ गुप्ता अपने सदस्यों संग बलरई स्टेशन कालका एक्सप्रेस द्वारा सुबह साढ़े ग्यारह बजे पहुंचे और वे टीम के साथ पहले घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने हर एंगल से बारीकी से मौका मुआयना कर स्टेशन मास्टर से हुई घटना के बारे जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ट्रेन हादसे में हुई चार युवकों मौत का कारण यात्रियों का गलत दिशा में उतरना था। इसी कारण उनके साथ हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बलरई प्लेटफार्म पर एनाउंस हेतु स्पीकरों की संख्या में बढ़ोतरी करने को कहा इसके साथ ही फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य मे तेजी लाने को निर्देशित किया। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म छोटा है इसके आकार को भी विकसित कराया जाएगा। इस अवसर पर टीम में सहायक आरपीएफ सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पाल, डीईएन उदयवीर सिंह, डब्ल्यूएमआई राकेश ग्रोवर, सीएमआई नरेश मीणा, टीआई डीएस मीणा आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी