दोपहर में लगा जाम,गर्मी से बेचैन हुए लोग

जागरण संवाददाता इटावा नई मंडी के उत्तरी गेट की ओर हाईवे पर शुक्रवार को दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 07:02 PM (IST)
दोपहर में लगा जाम,गर्मी से बेचैन हुए लोग
दोपहर में लगा जाम,गर्मी से बेचैन हुए लोग

जागरण संवाददाता, इटावा : नई मंडी के उत्तरी गेट की ओर हाईवे पर शुक्रवार को दोपहर के समय जाम लगने से उसमें फंसे लोग बेचैन हो गए। जाम में फंसे लोगों ने कड़ी मशक्कत करके करीब आधा घंटा में वाहनों को चलवाया तब राहत मिली।

ग्वालियर-बरेली हाईवे पर शहर में ओवरब्रिज से लेकर नई मंडी तक सड़क के दोनों ओर फिर से अतिक्रमण कर लिया गया है। दुकानदारों ने तो अतिक्रमण कर रखा है इसके साथ ही इस दूरी में कई जगह निर्माण सामग्री के रूप में गिट्टी और मौरंग तथा लोहे की सरियों के ढेर जाम के सबब बन गए हैं। हालांकि बाजार एक दिन बायी और दायीं ओर खुल रहा है। इसके बावजूद निर्माण सामग्री के ढेर लगे होने से दोनों ओर अतिक्रमण है।

सड़क पर बह रहा पानी

नगर पालिका प्रशासन कोविड-19 महामारी के बचाव में लगा हुआ है, इससे नालों और नालियों की सफाई की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आगरा-कानपुर सिक्सलेन हाईवे के ओवरब्रिज तले भरथना चौराहा के पास सड़क पर पानी बहने से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे जाम भी लग रहा है तथा वाहनों में टूटफूट और टायर पंचर हो रहे हैं। स्वच्छता अभियान की भी धज्जियां उड़ रही हैं।

chat bot
आपका साथी