डीएम को स्वास्थ्य केंद्र में 30 के बजाय मिले तीन बेड

संवादसूत्र ऊसराहार जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने सरसईनावर कस्बा में स्थित सीएचसी यानी सामुदायिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:58 PM (IST)
डीएम को स्वास्थ्य केंद्र में 30 के बजाय मिले तीन बेड
डीएम को स्वास्थ्य केंद्र में 30 के बजाय मिले तीन बेड

संवादसूत्र, ऊसराहार : जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने सरसईनावर कस्बा में स्थित सीएचसी यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। वहां मरीजों को भर्ती करने के 30 बेड की जगह तीन बेड मिले, बिजली नहीं होने पर जेनरेटर न चलाए जाने और एक्सरे मशीन चालू न होने को लेकर कड़ी नाराजगी प्रकट की। सीएमओ से इन सभी खामियों को लेकर जवाब मांगा। सीएचसी पर ओपोडी में मरीजों की कम संख्या और बीते कई माह से लगातार गर्भवती महिलाओं के प्रसव के आंकड़ों में आ रहीं कमी, एक्सरे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने के बाद भी एक्सरे नहीं होने पर फटकार लगाई। दंत चिकित्सक और तंबाकू रोधी नियंत्रण कक्ष एवं इमरजेंसी फार्मासिस्ट ड्यूटी कक्ष में ताला लगे होने तथा उनमें भरे कबाड़ को देखकर उनका पारा चढ़ गया। इन सभी खामियों को घोर लापरवाही माना। सीएमओ भगवान सिंह से 15 दिनों में सभी व्यवस्थाओं को सही कराने और दोबारा निरीक्षण करने को कहा। उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश मिश्रा को प्रति सप्ताह में निरीक्षण करने का निर्देश दिया। डीपीआरओ यतेंद्र सिंह, सीएचसी प्रभारी डा. वीरेंद्र सिंह भी मौजूद थे। ताखा में लगेगी अल्ट्रासाउंड मशीन विकास खंड ताखा से सैफई और जिला अस्पताल की दूरी को देखते हुए जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने ताखा में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था शुरू कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। कुछ ग्रामीणों ने ऊसराहार में बिना पंजीकरण के चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र तथा सीएचसी पर महिला चिकित्सक के न आने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच कराकर प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। फर्जी हस्ताक्षर से ड्यूटी सीएचसी में तैनात महिला चिकित्सक, एक्स-रे टेक्नीशियन के महीनों तक नहीं आने और उनके फर्जी हस्ताक्षर कर मासिक खर्चा लेकर ड्यूटी करवाने की लिखित शिकायत कस्बा के सुमित कुमार, आनंद कुमार, ऊषा देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुज गुप्ता, राम औतार, गोविद कुमार, विजय कुमार, अमित दुबे, संजय कुमार, अंकित गुप्ता सहित अनेकों लोगों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई है। जल्द शुरू होगी ताखा सीएचसी ताखा का 30 बेड का बंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ इसी सप्ताह होगा। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी भगवान सिंह के साथ निरीक्षण करते हुए चिकित्सीय स्टाफ की तैनाती के लिए शासन को पत्र भेज देने की जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी