लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की सहभागिता जरूरी

जागरण संवाददाता, इटावा : लोकतांत्रिक तथा निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की सहभागिता जरूरी हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:40 PM (IST)
लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की सहभागिता जरूरी
लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की सहभागिता जरूरी

जागरण संवाददाता, इटावा : लोकतांत्रिक तथा निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की सहभागिता जरूरी होती है तभी लोकतंत्र की सफलता हो सकती है। यह लोकतांत्रिक निर्वाचन का प्रमुख आधार है। इस प्रकार यह निर्वाचन प्रबंधन का अभिन्न अंग होती है। यह बात सिटी मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी स्वीप सतेंद्र नाथ शुक्ला ने बलराम ¨सह इंस्टीट्यूट में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कही। उन्होंने कहा कि देश में निर्वाचन के अधीक्षण, निर्देशन व नियंत्रण के लिए भारत के निर्वाचन आयोग के संवैधानिक अधिदेश में प्रत्येक भारतीय नागरिक को निर्वाचन सूची में शामिल करने तथा निर्वाचन सूची में शामिल प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के लिए लाने की बड़ी जिम्मेदारी निहित है। उन्होंने कहा कि विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षित पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे लोग मतदाता सूची में जरूर शामिल हों। जो छात्र-छात्राएं 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं या पूर्ण कर चुके हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि फार्म-6 सभी विद्यालयों में उपलब्ध कराए जाएं ताकि छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत भागेदारी मतदान में सुनिश्चित कराई जा सके। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, इंस्टीट्यूट के प्राचार्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी