90 पेटी देशी शराब सहित युवक गिरफ्तार, वैन जब्त

संवाद सहयोगी, सैफई : गुरुवार की रात सैफई थाना पुलिस ने अवैध तरीके से ले जाई जा रही मारु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 08:10 PM (IST)
90 पेटी देशी शराब सहित युवक गिरफ्तार, वैन जब्त
90 पेटी देशी शराब सहित युवक गिरफ्तार, वैन जब्त

संवाद सहयोगी, सैफई : गुरुवार की रात सैफई थाना पुलिस ने अवैध तरीके से ले जाई जा रही मारुति वैन में देशी शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह शराब सैफई गांव के ही एक युवक द्वारा पाठकपुरा जसवंतनगर से मंगवायी गई थी। अब पुलिस दोनों की तेजी के साथ तलाश कर रही है। शराब की कीमत तीन लाख रुपया बताई गई है।

क्षेत्राधिकारी निर्मल ¨सह बिष्ट ने प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार को जानकारी दी और बताया कि बीती रात करीब 11 बजे प्रभारी निरीक्षक जीवाराम यादव हैंवरा चौकी प्रभारी वासुदेव ¨सह मय फोर्स के साथ सैफई गोल चौराहा पर चे¨कग कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर एक मारुति वैन में अवैध तरीके से देशी शराब बिक्री के लिए ले जाई जा रही है। थाना पुलिस ने घेराबंदी कर मारुति वैन को रोका चे¨कग की। इसमें 90 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मुकेश उर्फ भूरे पुत्र फेरू ¨सह निवासी नगला नवल थाना कोतवाली जसवंतनगर इटावा। उसने बताया कि यह शराब जसवंतनगर थाना क्षेत्र के गांव पाठकपुर से पप्पी पुत्र मुकुट ¨सह के यहां से सैफई निवासी सौरव यादव पुत्र जागेश्वर दयाल के यहां ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों जगह दबिश दी जहां सौरव व पप्पी भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष जीवाराम यादव ने बताया भागे गए अभियुक्तों के खिलाफ लगातार दबिश दी जा रही है जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी