बम की सूचना से रेलवे जंक्शन पर अफरातफरी

जागरण संवाददाता इटावा बम की सूचना पर इटावा जंक्शन पर सोमवार को पूर्वाह्न के समय अफरातफर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:39 PM (IST)
बम की सूचना से रेलवे जंक्शन पर अफरातफरी
बम की सूचना से रेलवे जंक्शन पर अफरातफरी

जागरण संवाददाता, इटावा : बम की सूचना पर इटावा जंक्शन पर सोमवार को पूर्वाह्न के समय अफरातफरी मच गई। जीआरपी-आरपीएफ ने घेराबंदी करके लोगों को हटाया। बम निरोधक दस्ता ने बैग खंगाला तो कपड़े निकले। बाद में बताया कि अलर्ट के तहत मॉकड्रिल कराई गई तब सभी ने राहत ली।

जीआरपी थाना प्रभारी नौशाद अहमद को जीआरपी कंट्रोल ने सूचना दी कि इटावा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 की सीढि़यों तले काले रंग के बैग में बम होने की जानकारी मिली है। इस पर जीआरपी तथा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीके शर्मा के नेतृत्व में फोर्स मौके पर पहुंचा। वहां से लोगों को हटाकर दूर किया। इस दौरान एलआइयू इंस्पेक्टर युवराज सिंह, पुनीत शर्मा पुलिस लाइन से बम निरोधक दस्ता लेकर आ गए। डॉग स्क्वाड ने समूचे परिसर में दौड़ लगाई पर कुछ मिला नहीं। दस्ता ने सजगता से बैग खंगाला तो उसमें कपड़े निकले। इसके पश्चात समूचे स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों के अलावा कार्यालय, आरएसएम, पार्सल व अन्य कार्यालय खंगाले गए कुछ यात्रियों का सामान भी चेक किया गया।

संवाद सूत्र, उदी के अनुसार : थाना बढ़पुरा प्रभारी निरीक्षक जीवाराम द्वारा कस्बे के आसपास पैदल गश्त की गई। ग्रामीण क्षेत्र में चेकिग अभियान चलाया गया। उन्होंने लोगों से कहा कि पंचायत निर्वाचन की गतिविधियां बढ़ रही हैं। कोई भी व्यक्ति अराजकता न फैलाए। उन्होंने वाह-चकरनगर मार्ग पर चेकिग करते हुए वाहनों की तलाशी ली। चेकिग में कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई। चेकिग के कारण वाहन चालकों में अफरातफरी मची रही।

खाद्य विभाग की टीम ने मसालों के पांच नमूने भरे: शासन के निर्देश पर तथा अभिहीत अधिकारी की संस्तुति पर मुख्य खाद्य निरीक्षक की टीम ने जिले में अभियान चलाकर पांच नमूने भरे।

मुख्य खाद्य निरीक्षक कलामुद्दीन के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, राजकुमार घोष, शैलेंद्र व प्रदीप कुमार आदि की टीम ने महेवा व भरथना से एक-एक तथा मैनपुरी फाटक से एक, होमगंज बाजार से एक नमूना सहित पांच नमूने संग्रहीत करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए।

chat bot
आपका साथी