हाईवे पर खड़े ट्रक से बैटरी व डीजल चोरी

संवादसूत्र बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली स्थित नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के नजदीक खड़े ट्रक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 06:21 AM (IST)
हाईवे पर खड़े ट्रक से बैटरी व डीजल चोरी
हाईवे पर खड़े ट्रक से बैटरी व डीजल चोरी

संवादसूत्र, बकेवर : थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली स्थित नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के नजदीक खड़े ट्रक की केबिन काटकर चोर ट्रक की बैटरी व उसका डीजल चोरी कर ले जाने में सफल रहे। चोरी की घटना के संबंध में पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में अवधेश पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम गोहानी थाना चकरनगर ने बताया कि वह गुरुग्राम हरियाणा से अपने ट्रक में मोटरसाइकिलें लोड करके टाटानगर नगर जा रहा था। रात हो जाने की वजह से वह बकेबर थाना क्षेत्र के बिजौली स्थित नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के निकट हाईवे के किनारे ट्रक को खड़ा कर और ट्रक की केबिन लॉक करके नजदीक होटल पर सोने चला गया। उसी का लाभ उठाकर अज्ञात चोरों ने केबिन का लॉक तोड़कर ट्रक की दो बैटरी व 570 लीटर डीजल चोरी कर लिया। ट्रक चालक के मुताबिक जब वह वापस ट्रक पर आया और चोरी की घटना की जानकारी हुई तब उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की बात कहकर ट्रक चालक को थाने से टहला दिया।

chat bot
आपका साथी