वोटर बनने को मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचे मतदाता

जागरण संवाददाता इटावा छूटे हुए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए मतदान क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 07:00 PM (IST)
वोटर बनने को मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचे मतदाता
वोटर बनने को मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचे मतदाता

जागरण संवाददाता, इटावा : छूटे हुए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए मतदान केंद्रों पर लगाए गये दो दिवसीय कैंप के पहले दिन मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। इसे जानकारी का अभाव कहें अथवा कुछ और कारण कुछ भी रहे हों बूथों पर मतदाता न के बराबर ही पहुंचे। शहर के इस्लामिया इंटर कालेज मतदान केंद्र पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ¨सह यादव, शहर अध्यक्ष मो. राशिद खां, कोमल ¨सह कुशवाहा सहित अनेक लोग जब पहुंचे केंद्र पर सन्नाटा पसरा था। इसी प्रकार जागरण टीम जब जनता इंटर कालेज अशोक नगर पहुंची तो वहां पर मतदाताओं का इंतजार करते रामनरेश यादव, प्रेम नारायण ¨सह, स्वर्ण प्रभा, गर्गी तिवारी, विनीत कुमार, सुनील कुमार ¨सह, राजेश बाबू, सरोजनी कठेरिया मिलीं, उनका कहना था कि दिन के दो बजे तक मात्र तीन लोग ही आये।

इसी क्रम में वीणा वादिनी इंटर कालेज सहित अन्य कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा के अलावा कुछ भी नहीं मिला। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से अपील की कि जनजागरण के अभाव मे मतदाता नाम जुड़ाने नहीं आ रहे हैं। इसका प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि छूटे हुए मतदाता नाम जुड़वा सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिये विशेष अभियान में बूथो पर कांग्रेसजनों द्वारा अवलोकन किया गया और इस्लामिया इंटर कालेज पहुंचकर मतदाताओं का सहयोग किया। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान ¨सह यादव व शहर अध्यक्ष मो. राशिद खं, कोमल ¨सह कुशवाहा, संजय दोहरे, मलिखान ¨सह यादव, आलोक यादव, अरुण यादव, सुनील कश्यप , सईद पहलवान आदि साथ थे।

chat bot
आपका साथी