चेन पु¨लग से प्रभावित रहीं सुपरफास्ट ट्रेनें

संवाद सहयोगी, भरथना : सोमवार की रात भरथना रेलवे स्टेशन के समीप अप लाइन पर फरक्का एक्सप्रेस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 07:43 PM (IST)
चेन पु¨लग से प्रभावित रहीं सुपरफास्ट ट्रेनें
चेन पु¨लग से प्रभावित रहीं सुपरफास्ट ट्रेनें

संवाद सहयोगी, भरथना : सोमवार की रात भरथना रेलवे स्टेशन के समीप अप लाइन पर फरक्का एक्सप्रेस में हुई चेन पु¨लग से जहां ट्रेन 25 मिनट तक बीच ट्रैक पर रुकी रही वहीं पीछे से आ रही आधा दर्जन से अधिक सुपरफास्ट ट्रेनें प्रभावित रहीं।

कानपुर की ओर से चलकर टूंडला की ओर जा रही फरक्का एक्सप्रेस जैसे ही भरथना रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तभी ट्रेन में सवार परीक्षा देकर लौट रहे कुछ छात्रों द्वारा उसकी चेन पु¨लग कर दी गई। ट्रेन 1.20 मिनट पर अप मैन ट्रैक पर रुक गई और 1.45 मिनट पर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। इसी दौरान पीछे से आ रही गोरखधाम एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, बेगमपुर एक्सप्रेस कुछ समय के लिए रुक-रुककर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं।

chat bot
आपका साथी