दूसरे दिन भी बैंक व बीमा शाखाएं रहीं बंद

जागरण संवाददाता, इटावा : राष्ट्रीय श्रम संगठनों के आहवान पर बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 07:02 PM (IST)
दूसरे दिन भी बैंक व बीमा शाखाएं रहीं बंद
दूसरे दिन भी बैंक व बीमा शाखाएं रहीं बंद

जागरण संवाददाता, इटावा : राष्ट्रीय श्रम संगठनों के आहवान पर बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर अन्य सभी बैंकों की शाखाएं बंद रहीं। जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम व सामान्य बीमा की शाखाएं भी बंद रहीं कोई कामकाज नहीं हुआ। सरकार की श्रमिक कानूनों में सुधार के नाम पर अधिकार छीनने के विरोध में, मंहगाई के विरोध में, पूंजीवादी आर्थिक नीतियों के विरोध में, सरकारी बैंकों के विलय और निजीकरण के विरोध में, एनपीएस के विरोध में, वेतन बढ़ोत्तरी में देरी को लेकर हड़ताल का आयोजन किया गया था। ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले सभी बैंक कर्मचारी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। हालांकि स्टेट बैंक की 24 शाखाएं खुली थीं परंतु क्लिय¨रग में चेकें प्रस्तुत तो की गईं परंतु कामकाज नहीं हुआ। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयुक्त सचिव गगन यादव ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों एवं मजदूर विरोधी नीतियों के कारण यह हड़ताल की जा रही है। सभा की अध्यक्षता करते हुए इलाहाबाद बैंक के आदेश गौतम ने बैंकों की हो रही दयनीय स्थिति को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सरकार को खराब ऋणों को वसूलने के लिए विधिपूर्वक आर्थिक अपराधियों को जनता के सामने लाना चाहिए ताकि आम नागरिक का धन सुरक्षित हो सके। कैनरा बैंक के राजीव ¨सह ने कहा कि बैंक के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने से उस दिन का उनका वेतन काट दिया जाता है फिर भी आम नागरिक के हित में बैंक कर्मचारी फिर भी संघर्षरत है। वरिष्ठ साथी मंशाराम ने बैंक यूनियन के संघर्षों के दिनों केा याद करते हुए युवा साथियों के अंदर नई ऊर्जा का संचार किया और कहा कि कर्मचारी यूनियन ने अपने और गरीब जनता के हक के लिए सदैव सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेंगे। उन्होंने प्रबंधन को चेताया कि अगर मजदूर हित में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। राजेंद्र राजपूत, अखिलेश, हीतेश, रंजीत, सुरेश, संतोष, ओमबाबू, अरुण मिश्रा, शांतनु, आशुतोष, नीतेंद्र, स्वप्नेश यादव, जेआर राजपूत, रिपुदमन ¨सह, प्रदीप चौहान मौजूद रहे। युवा नेता गगन यादव ने साथियों के साथ जाकर प्राइवेट बैंकों को भी बंद कराया। बीमा कर्मचारियों ने भी हड़ताल रखी भारतीय जीवन बीमा निगम की मुख्य शाखा शास्त्री चौराहा पर हड़ताल रही। आगरा डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले हड़ताल रखी गई। शाखा सचिव मनोज भदौरिया ने कहा कि सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों को लेकर हड़ताल की जा रही है। इस अवसर पर हरिसेवक चौहान, राजकुमार शर्मा, मनोज निगम, अमित मिश्रा, सुरेश जैन, सुरेश चंद्र, सुखराम ¨सह, अशोक जैन, मंजू तिवारी, सुशीला देवी, किरन, अवनीश, रोहित, रामवीर मौजूद रहे। नेशनल इंश्योरेंस शाखा कार्यालय से संबद्ध जनरल इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी हड़ताल रखी। कामरेड महेश बाथम, यूनुस सेमुअल, नरेंद्र मीणा, सुरेश चंद्र मौजूद रहे। दवा प्रतिनिधियों ने भी लगातार दूसरे दिन हड़ताल रखी।

chat bot
आपका साथी