आज 24 केंद्रों पर होगी परीक्षा,मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित

जासं, इटावा : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2018 नगर में 24 परीक्षा केंद्रों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:33 PM (IST)
आज 24 केंद्रों पर होगी परीक्षा,मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
आज 24 केंद्रों पर होगी परीक्षा,मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित

जासं, इटावा : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2018 नगर में 24 परीक्षा केंद्रों पर 18 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक तथा अपराह्न 3 बजे से 5.30 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, एवं अन्य संचार संबंधी उपकरण तथा आईटी गेजेट्स ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास की 500 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा के दौरान पूर्णतया बंद रहेगी। निषेधाज्ञा लागू होने के दौरान पांच अथवा पांच से अधिक संख्या में किसी भी स्थान पर एकत्रित होना वर्जित है, कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, अस्त्र-शस्त्र, लाठी, डंडा, चाकू, हाकी तथा जिसका प्रयोग ¨हसा के लिए किया जा सके लेकर नहीं चलेगा, सक्षम स्तर की लिखित पूर्वानुमति के बिना किसी भी रूप में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। कोई व्यक्ति अथवा संस्था किसी भी परीक्षार्थी को गुमराह नहीं करेगा।

chat bot
आपका साथी