झोलाछाप के इलाज के बाद वृद्ध की हालत बिगड़ी

संवादसूत्र, बकेवर : लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कपुरा में झोलाछाप के द्वारा 85 वर्षीय वृद्ध के ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:03 PM (IST)
झोलाछाप के इलाज के बाद वृद्ध की हालत बिगड़ी
झोलाछाप के इलाज के बाद वृद्ध की हालत बिगड़ी

संवादसूत्र, बकेवर : लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कपुरा में झोलाछाप के द्वारा 85 वर्षीय वृद्ध के गलत ढंग से पेशाब नली लगाये जाने के फलस्वरूप वृद्ध की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने महेवा सीएचसी में भर्ती कराया गया। वृद्ध की हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने पहले जिला चिकित्सालय के लिए भेजा वहां भी स्थिति में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर किया है। 85 वर्षीय सुरजन ¨सह पुत्र दीनदयाल के पेशाब में इन्फेक्शन हो गया जिसके चलते उन्होंने पास के ही गांव विधीपुरा निवासी एक झोलाछाप को दिखाया। झोलाछाप ने बगैर सोचे समझे वृद्ध के पेशाब के रास्ते में नली डाल दी और जब दूसरे दिन झोलाछाप ने पेशाब नली निकाली तो वृद्ध के पेशाब के रास्ते से तेज रफ्तार से खून निकलना शुरू हो गया। झोलाछाप तीन दिन तक वृद्ध को उसी के घर में रोककर उसके पेशाब के रास्ते से निकल रहे खून को रोकने के प्रयास में लगकर उसका इलाज करता रहा और फिर भी वह जब वृद्ध का खून नहीं रोक सका तो वृद्ध के परिजनों ने 109 एंबुलेंस सेवा को बुलाकर वृद्ध को इलाज के लिए महेवा सीएचसी पर ले गये। चिकित्सकों ने वृद्ध की गंभीर हालत देखकर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया। वृद्ध सुरजन ¨सह के मुताबिक जब जिला चिकित्सालय में भी चिकित्सक उसका बहता खून नहीं रोक पाये तब चिकित्सकों ने उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज जारी है। बताया जाता है कि इसी झोलाछाप ने महज 15 दिन की एक बच्ची का इलाज करके उसकी जान ले ली थी। यही नहीं झोलाछाप पर पुलिस की कार्रवाई के बाबजूद इनके हौसले बुलंद हैं और यह झोलाछाप अप्रशिक्षित हाथों से ऑपरेशन से लेकर वह सभी कार्य रोगियों के साथ करते हैं जो सिर्फ फिजीशियन सर्जन ही कर सकता है। इस संबंध में जब उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीरेंद्र ¨सह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तो वह आयुष्मान भारत के कार्यक्रम में व्यस्त हैं। इस कार्यक्रम से फ्री होते ही मामले की जांच कर दोषी झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी