अमृत योजना में सभासदों को दिया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, इटावा : अटल मिशन फार रिजूवैनेशन एंड अर्बन ट्रान्सफारमेशन (अमृत योजना) के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 08:03 PM (IST)
अमृत योजना में सभासदों को दिया प्रशिक्षण
अमृत योजना में सभासदों को दिया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, इटावा : अटल मिशन फार रिजूवैनेशन एंड अर्बन ट्रान्सफारमेशन (अमृत योजना) के क्षमता संबर्धन हेतु अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय नगरीय आजीविका मिशन, हाउ¨सग फार आल, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं हृदय से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ में आयोजित हुआ। इसमें इटावा नगर पालिका परिषद के दस सभासदों ने भाग लिया।

भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने कहा किसभी सभासदों के लिए ये प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि इस प्रशिक्षण से हमें महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है। सभी सभासदों ने लखनऊ के पार्षद विनोद ¨सघल द्वारा बनाए गए पार्क का अवलोकन किया। जिसमें उन्होंने लिक्विड खाद व कम्पोस्ट खाद के निर्माण के साथ-साथ सुंदर पार्क अपने व क्षेत्र की जनता के सहयोग से बनाया है। यह प्रशिक्षण इटावा में होने वाले विकास कार्यों में भी सहायक होगा। प्रशिक्षण के लिए संयुक्त निदेशक डॉ. अंजुली मिश्रा, सहायक निदेशक डॉ. नसरूद्दीन, सहायक निदेशक डॉ. राजीव नरायण, सहायक निदेशक डॉ. एके ¨सह ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में राकेश कुमार, उमेश यादव, लीलावती राजपूत, पुष्पा देवी, नीलम गुप्ता, शहनाज बेगम, प्रमेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, राम ¨सह भी शामिल हुए। नगर पालिका परिषद के सभासदों के साथ नगर पालिका के कर्मचारी अमजद भी लखनऊ साथ में रहे। सभासदों को तीन सिफ्टों में प्रशिक्षण दिए जाने की योजना का यह प्रथम चरण था।

chat bot
आपका साथी