भगवान विश्वकर्मा निर्माण एवं सृजन के देवता

जागरण संवाददाता, इटावा : मैथिल कवि विद्यापति भवन भरथना रोड पर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 07:51 PM (IST)
भगवान विश्वकर्मा निर्माण एवं सृजन के देवता
भगवान विश्वकर्मा निर्माण एवं सृजन के देवता

जागरण संवाददाता, इटावा : मैथिल कवि विद्यापति भवन भरथना रोड पर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हवन पूजन करके महाराज विश्वकर्मा जी को नमन किया गया। समाज के अध्यक्ष सिपाहीराम, शर्मा के नेतृत्व में सुबह हवन का आयोजन किया गया, जिसे संरक्षक हरीकांत ने पूरा कराया। जयंती के अवसर पर संस्थापक अनिल कुमार शर्मा, पुजारी भगवान बाबा महामंत्री नरेन्द्र शर्मा, मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र शर्मा व ¨टकू शर्मा ने हवन में पूर्णाहुति देकर मंगल कामना की। संगठन तथा शोभायात्रा निकालने का भी प्रोग्राम था, लेकिन ¨कही खास परिस्थितयों के कारण शोभायात्रा स्थगित करनी पड़ गई। समाज के व्यापारियों व कारोबारियों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके औजारों की विधि विधान से पूजा अर्चना की। समाज के लोगों ने अपने-अपने मकानों को भी सजा कर रोशनी की तथा पूजा की। इस अवसर पर रेलवे के वर्कशाप में भी श्री विश्वकर्मा महाराज की पूजा अर्चना व हवन का आयोजन किया गया। रेलवे के ¨सगनल विभाग व मैकेनिकल विभाग में भी विश्वकर्मा महाराज की पूजा के साथ औजारों की पूजा की गई। उमा इलेक्ट्रानिक इंस्टीट्यूट पर वीरेंद्र श्रीवास्तव, सूरत श्रीवास्तव, रुचिका श्रीवास्तव, आक्रोश चौबे, अनीता चौबे ने भाग लिया। आचार्य आदिसागर अंकलीकर इंटर कालेज में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य ने भगवान विश्वकर्मा व सरस्वती मां के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। इसके बाद शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने भी पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। प्रधानाचार्य भारत ¨सह ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भगवान विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। इस मौके पर परीक्षा प्रभारी अचला वर्मा, उपप्रधानाचार्य विभा यादव, नीता अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, कंचन वर्मा, सुनीता माथुर, हेमा बाथम, विनीता पाल, चेतन ¨सह, शिवम पोरवाल, सुनील कुशवाहा, विपिन आदि मौजूद रहे। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ रिपुदमन ¨सह ने भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा की और उनके योगदान को रेखांकित किया। यशोदा आइटीआइ पचावली कुनैरा रोड पर अनुदेशक एपी ¨सह तथा मनोज चौहान ने पूजन किया। प्रबंधक शिवमंगल ¨सह उपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. मुकेश यादव ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ऋष्टि के रचियता थे। प्रमोद मिश्रा, प्रमोद कुमार कुशवाहा, ज्ञान ¨सह यादव, अर¨वद ¨सह, विनोद कुमार पाल मौजूद रहे। कर्मक्षेत्र इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य प्रमेंद्र ¨सह ने जयंती के महत्व को बताया। राजेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, सत्यशील गौतम, योगेश कुमार वर्मा मौजूद रहे। कर्मक्षेत्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा विश्व के प्रथम अभियंता थे। डा. सुचित्रा वर्मा, डा. ओम कुमार, डा. अनिल कुमार, डा. राजवीर ¨सह, डा. शैलेंद्र ¨सह सेंगर, जितेंद्र कुमार वर्मा मौजूद रहे। संचालन डा. शैलेंद्र शर्मा ने किया। कृषि इंजीनिय¨रग कालेज में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ पूजा अर्चना की। सहायक कुलसचिव शौकीन ¨सह, देवेंद्र ¨सह, दिलीप वर्मा, सर्वेश त्रिपाठी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी