अधिकतर बालिकाएं बुखार से पीड़ित मिलीं

जागरण संवाददाता, इटावा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र में शनिवार को जिला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:42 PM (IST)
अधिकतर बालिकाएं बुखार से पीड़ित मिलीं
अधिकतर बालिकाएं बुखार से पीड़ित मिलीं

जागरण संवाददाता, इटावा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र में शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ¨सह के निर्देशन में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अर्चना सिन्हा द्वारा बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डा. रफत एवं उनकी टीम द्वारा समस्त बालिकाओं का क्रमवार स्वास्थ्य परीक्षण करके आवश्यक जांच हेतु स्वास्थ्य पंजिका बनायी गयी। आज कुल नामांकित 100 बालिकाओं में 61 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बालिकाएं अधिकतर सर दर्द एवं सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित मिलीं। पीड़ित बालिकाओं को शिविर में भी दवा उपलब्ध कराई गई। डा. रफत द्वारा बालिकाओं को खुजली, सर दर्द व अन्य सामान्य बीमारियों से बचाव के लिए सलाह देते हुए बताया गया कि वर्षा के मौसम के कारण नमी होने से खुजली का कारण है इसलिए आप लोग सूखे कपड़ों का अधिक प्रयोग करें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ऊसराहार, ताखा में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्रभारी वार्डन अरूणा दीक्षित, शिक्षिकाओं में अर्चना त्रिपाठी, ज्योति गौतम, आरती तिवारी, शोभारानी वर्मा आदि भी रहीं।

chat bot
आपका साथी