बूम बदलने से रेलवे क्रा¨सग पर लगा जाम

जागरण संवाददाता, इटावा : सोमवार को दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर शहर में रामनगर क्रा¨सग का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 10:56 PM (IST)
बूम बदलने से रेलवे क्रा¨सग पर लगा जाम
बूम बदलने से रेलवे क्रा¨सग पर लगा जाम

जागरण संवाददाता, इटावा : सोमवार को दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर शहर में रामनगर क्रा¨सग का बूम बदले जाने से करीब एक घंटा तक जाम लगने से क्रा¨सग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लंबी दूरी तक लग गई। दो पहिया वाहन सवार जान जोखिम में डालकर आर-पार हुए। बूम बदलने के करीब एक घंटे बाद हालात सामान्य हुए।

रामनगर क्रा¨सग के माध्यम से शहर की आधी आबादी का आवागमन होता है। बीते सप्ताह से किसी वाहन की टक्कर से क्रा¨सग बंद करने वाला बूम तिरछा हो गया था, इससे गेटमैन को क्रा¨सग बंद करने के दौरान दिक्कत हो रही थी। इससे शाम चार बजे महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन न होने के दौरान बूम बदलवाया गया। बूम तो आधा घंटा में रेलवे मैकेनिकों ने बदल दिया लेकिन इस दौरान दोनों ओर ट्रैफिक इस कदर कतारबद्ध हो गया कि जाम लग गया। फोर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब हालात सामान्य हुए। स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना ने बताया कि बूम समय से बदलवा दिया गया था लेकिन वाहनों की तादाद ज्यादा होने से जाम लगा जिसे फोर्स ने शीघ्रता से खुलवा दिया था।

chat bot
आपका साथी