छह फुट ऊंचे मंच से गिरकर घायल हुए बालि

संवादसूत्र सरसईनावर कस्बा में प्रत्येक वर्ष होने वाली रामलीला में उस समय सन्नाटा सा छा गया जब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:53 PM (IST)
छह फुट ऊंचे मंच से गिरकर घायल हुए बालि
छह फुट ऊंचे मंच से गिरकर घायल हुए बालि

संवादसूत्र, सरसईनावर: कस्बा में प्रत्येक वर्ष होने वाली रामलीला में उस समय सन्नाटा सा छा गया जब बाली का अभिनय कर रहे जहीरुद्दीन मंच से करीब छह फीट नीचे जा गिरे और घायल हो गए।

सरसईनावर में आयोजित होने वाली रामलीला में अभिनय करने वाले सभी पात्र गुरु देवकी नंदन महाराज के बताए अनुसार मंचन के दौरान पूरे दस दिनों तक अनुशासन में रहते हुए जमीन पर सोते हैं तथा सभी ब्रह्मचर्य का पालन भी करते हैं। इसके अलावा दस दिनों तक ये सभी कलाकार पूरी तरह से रामलीला के मंचन में रम जाते हैं। घायल हुए जहीरुद्दीन शाह ने बताया कि मेघनाद, बाणासुर आदि पात्र का अभिनय बीते 40 सालों से कर रहा हूं, पहली बार मंच से गिरकर चोट तो आई। अंतिम सांस तक प्रभु श्रीराम के प्रति विशेष आस्था रखूंगा और बड़े ही श्रद्धा भाव से रामलीला में मंचन करता रहूंगा।

chat bot
आपका साथी