स्वचलित मौसम स्टेशन से 22 जिलों में हर घंटे अपडेट होगा मौसम का पूर्वानुमान

हेम कुमार शर्मा इटावा अब कानपुर से लेकर अलीगढ़ के मध्य 22 जिलों के लोगों को मौसम की ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:06 AM (IST)
स्वचलित मौसम स्टेशन से 22 जिलों में हर घंटे अपडेट होगा मौसम का पूर्वानुमान
स्वचलित मौसम स्टेशन से 22 जिलों में हर घंटे अपडेट होगा मौसम का पूर्वानुमान

हेम कुमार शर्मा, इटावा : अब कानपुर से लेकर अलीगढ़ के मध्य 22 जिलों के लोगों को मौसम की जानकारी के लिए इंटरनेट के ही भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। जल्द ही चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय परिसर कानपुर में स्वचलित मौसम स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इसके माध्यम से इटावा सहित 22 जिलों में हर घंटे मौसम का सटीक पूर्वानुमान कृषि विज्ञान केंद्रों, प्रिट मीडिया, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप तथा फेसबुक के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। सीएसए के कृषि मौसम विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय के निर्देशन में यह स्वचलित मौसम स्टेशन स्थापित किया जाएगा। इसके स्थापित होने पर प्रति घंटे के मौसम का नवीनतम डेटा के साथ नई प्रौद्योगिकी अपडेट होगी। इससे 22 जिलों के किसानों को नवीनतम तकनीकी द्वारा मौसम का पूर्वानुमान प्राप्त होगा। हल्की या तेज बारिश, ओलावृष्टि, आंधी, तूफान तथा अन्य मौसम संबंधी पूर्वानुमान का डाटा मिलेगा। हर घंटे मौसम का मिलेगा पूर्वानुमान

कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मौसम संबंधित डेटा तापमान, वर्षा, आ‌र्द्रता, सूर्य की तपन क्षमता, अल्ट्रावायलेट रेंज का प्रति घंटा तथा प्रति दिन का डाटा इसके जरिए एकत्रित होगा जो मौसम पूर्वानुमान एवं कृषि की नई तकनीकी किसानों एवं कृषि के नए अनुसंधानों में मददगार साबित होगी। कानपुर में एलसीडी डिस्पले कानपुर शहर में कंपनी बाग चौराहा व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर एलसीडी डिस्पले बोर्ड लगाए जाएंगे जिनके माध्यम से आम नागरिकों को भी हर घंटे मौसम के सटीक पूर्वानुमान की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी