स्वास्थ्य शिविर में 78 मरीजों को मिला उपचार

जागरण संवाददाता इटावा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर के निर्देश पर सीएमओ के अधीन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 03:37 AM (IST)
स्वास्थ्य शिविर में 78 मरीजों को मिला उपचार
स्वास्थ्य शिविर में 78 मरीजों को मिला उपचार

जागरण संवाददाता, इटावा: मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर के निर्देश पर सीएमओ के अधीन कार्यरत संक्रामक नियंत्रण टीम ने ग्राम पाठकपुर जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान जहां 43 मरीजों को उपचार दिया गया, वहीं 35 मरीजों की डेंगू व मलेरिया की जांच की गई। संक्रामक रोग नियंत्रण प्रभारी डा. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी को सूचना मिली कि ग्राम पाठकपुर में लोग बीमारी से परेशान हैं। इसको लेकर ही टीम को मौके पर भेजा गया। टीम के जगदीश प्रसाद, हरि विलास, नीरज दुबे, संजीव कुमार की टीम ने रामवती, कांती देवी, करन कुमार सहित अनेक मरीजों को दवाएं दीं। इस दौरान 35 मरीजों की डेंगू व मलेरिया जांच की गई। क्योकि इनकी प्लेटलेट्स कम हो रही थीं। जांच में वायरल बुखार की पुष्टि होने पर डा. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल बुखार में भी प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं, घबराने की जरूरत नहीं है। समय से दवा खाएं व परहेज करें, आराम मिल जाएगा।

chat bot
आपका साथी