बकाया कर जमा करने पर 5 फीसद छूट

जागरण संवाददाता, इटावा : बीते चार महीने बाद नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक सभासदों के बी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 10:09 PM (IST)
बकाया कर जमा करने पर 5 फीसद छूट
बकाया कर जमा करने पर 5 फीसद छूट

जागरण संवाददाता, इटावा : बीते चार महीने बाद नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक सभासदों के बीच आपसी तकरार के साथ संपन्न हो गई। इस दौरान पालिका क्षेत्र के लोगों पर जलकर एवं गृहकर के रूप में बकाया 26 करोड़ को लेकर एक प्रस्ताव लाया गया। जिसके माध्यम से पांच-पांच फीसद की छूट अप्रैल माह से अक्टूबर तक जमा कराने पर दिए जाने का प्रस्ताव ध्वनि से पारित हो गया। इसके साथ ही कई प्रस्ताव सभासदों ने खारिज भी कर दिए। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नौशाबा फुरकान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने 11 प्रस्ताव रखे जिसमें अधिकांश प्रस्ताव पास कर दिए गए। जबकि कई प्रस्ताव सभासदों ने खारिज कर दिए। इसी दौरान सभासद सुनील यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की संस्तुति पर पालिका ने शहर में लगने वाले जाम को देखते हुए डेलीनेटर लगवाए थे। नौरंगाबाद से राजागंज चौराहा के बीच 140 डेलीनेटर उखाड़ लिए गए हैं। इस बात को लेकर मेवाती टोला के सभासद ने विरोध किया, इस पर सभासदों में आपसी तकरार हो गई। माहौल गरम होते देख सभासदों के प्रयास से मामला शांत हो सका। इसी बीच शनि महाराज की मूर्ति हटाने का मुद्दा भी उठ गया। सभासद सचिन वर्मा ने पालिका द्वारा विकास के नाम पर किए जाने वाले व्यय पर जमकर कटाक्ष किए और अनियमितता के आरोप लगाए। उनके पक्ष में अन्य सभासदों द्वारा कई प्रस्ताव निरस्त कर दिए गए। पालिका ने अपनी आय बढ़ाने के लिए पुल कहारान पर मछली बाजार की जगह दुकानें बनाने का प्रस्ताव रखा जो पास कर दिया गया। इसके साथ ही पुराने कट्टी घर की जमीन पर पालिका भवन बनाने तथा वर्तमान जगह पर मार्केट बनाने के प्रस्ताव का स्वागत किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों का जलकर व गृहकर माफ किए जाने का प्रस्ताव शासन की मंजूरी के लिए भेजे जाने की स्वीकृति भी मिल गई। सभासद शरद वाजपेई ने शहीदों की प्रतिमाओं पर बाउंड्रीवॉल बनवाने, श्मशान घाट पर शौचालय तथा विद्युत चलित शवदाह गृह बनवाने के साथ ही ही दिव्यांग परिवारों को भी गृहकर व जलकर फ्री करने का प्रस्ताव रखा। ऊसरा अड्डा के सभासद ने शौचालय बनवाने की मांग की। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शौचालय विहीन परिवारों के शौचालय बनवाए जाएंगे। सरकार से धन अवमुक्त कर दिया गया है। सभासद पप्पू यादव ने घटिया अजमतअली में मानकविहीन गली निर्माण की बात कही। अन्य सभासदों ने भी अपने-अपने वार्डो की समस्याएं रखीं। जिनका वरीयता से निदान करने का आश्वासन पालिका प्रशासन ने दिया। इस दौरान फुरकान अहमद, जगजीवन राम, रामानंद त्यागी, प्रदीप कुमार शर्मा, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी