3600 बूस्टर डोज व 46 हजार किशोरों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता इटावा मंगलवार को भी वैक्सीनेशन अभियान के तहत बूस्टर डोज व किशोरों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 08:33 PM (IST)
3600 बूस्टर डोज व 46 हजार किशोरों को लगी वैक्सीन
3600 बूस्टर डोज व 46 हजार किशोरों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार को भी वैक्सीनेशन अभियान के तहत बूस्टर डोज व किशोरों को वैक्सीन लगाए जाने का सिलसिला जारी रहा। शहर में कोतवाली सिविल लाइन, फ्रेंड्स कालोनी थाना में पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. श्रीनिवास ने बताया कि इसके अलावा पुलिस लाइन्स, जिला अस्पताल, मेडिकल केयर यूनिट, चार स्वास्थ्य केंद्रों करनपुरा, उर्दू मोहल्ला, कोकपुरा, मड़ैया शिव नारायण में भी वैक्सीन लगाई जा रही है। 17 जनवरी तक 3603 फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थकेयर वर्कर व वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। इसके साथ-साथ शहर के आठ विद्यालयों में भी किशोरों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी तक करीब 46 हजार किशोरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। हालांकि लक्ष्य एक लाख 10 हजार 942 का रखा गया है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश 20 फरवरी तक लक्ष्य को पूरा करना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल लग रहा है। दूसरी डोज लगवाने को लोग आगे आएं अभी काफी संख्या में जनपद में कोविड की दूसरी डोज लोगों ने नहीं लगवाई है जो चिताजनक है। लोगों को वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए आगे आना चाहिए यह बात अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने स्वयं बूस्टर डोज लगवाने के बाद कही। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की दूसरी डोज या बूस्टर डोज ड्यू हो गई है वह शीघ्र अपना टीकाकरण कराएं ताकि कोविड की तीसरी लहर से सुरक्षित हो सकें। नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद ने भी बूस्टर डोज लगवाई। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया। संवाद सहयोगी, जसवंतनगर के अनुसार : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली में 50 पुलिस कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर होने के नाते कोरोना की बूस्टर डोज लगाई। कोरोना संक्रमण के मामले फिर से निकलने के कारण जगह-जगह कैंप लगाकर स्वास्थ्य कर्मचारी वैक्सीनेशन करने में लगे हैं। सरकारी अस्पताल के अलावा नगर की कोतवाली परिसर में विशेष शिविर लगाया जिसमें बूस्टर डोज लगाए गए। सीएचसी अधीक्षक डा. सुशील कुमार ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह सहित 50 पुलिसकर्मियों व सीआरपीएफ जवानों को वैक्सीनेशन टीम ने बूस्टर डोज लगाई। संवादसूत्र, महेवा के अनुसार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. गौरव त्रिपाठी की देखरेख में ब्लाक कैंपस में सफाई कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर के तहत बूस्टर डोज लगाई गई वहीं लोक मान्य रूरल इंटर कालेज में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी, अधीक्षक डा. गौरव त्रिपाठी, एडीओ पंचायत श्याम वरन राजपूत ने 82 सफाई कर्मियों को बूस्टर डोज लगवाई। स्वास्थ्य कर्मी अनुराधा, अभिलाषा व रजत तिवारी मौजूद रहे। लोक मान्य रूरल इंटर कालेज महेवा में प्रधानाचार्य डा. एसएस त्रिपाठी ने बच्चों को वैक्सीन लगवाई। नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार, लेखपाल सुशील चौबे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी