विद्युत वसूली में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता इटावा : बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई से बिल जमा न कराने वाले उपभोक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jul 2017 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jul 2017 07:27 PM (IST)
विद्युत वसूली में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा
विद्युत वसूली में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता इटावा : बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई से बिल जमा न कराने वाले उपभोक्ताओं के पसीने छूट रहे हैं। बड़े बकायेदारों द्वारा बिल जमा नहीं कराने पर विद्युत विभाग उनके कनेक्शन काट कर उन्हें जल्द बिल जमा कराने की चेतावनी दे रहा है।

मंगलवार को अधिशासी अभियंता खंड प्रथम बिशंभर ¨सह के निर्देश पर उपखंड अधिकारी जय प्रकाश की टीम ने तहसील सदर में कैंप लगाया। टीम ने आधा दर्जन लोगों के मांगने पर कनेक्शन जारी कर दिए तथा बकाया बिलों की अदायगी न करने पर 9 बकाएदारों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। विभाग द्वारा पहले चरण में बड़े बकाएदारों पर कार्रवाई की जा रही है। उपखंड अधिकारी राहुल यादव ने मैनपुरी फाटक क्षेत्र में 8 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। लगाए गए शिविर में 44 कनेक्शन काटे गए तथा 25 लाख 52 हजार का राजस्व वसूल किया गया।

chat bot
आपका साथी