कबाड़िया के यहां मारा छापा

संवादसूत्र, उदी : चोरी की बस को काटकर बिक्री किए जाने की सूचना पर थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा थाना क्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 08:37 PM (IST)
कबाड़िया के यहां मारा छापा
कबाड़िया के यहां मारा छापा

संवादसूत्र, उदी : चोरी की बस को काटकर बिक्री किए जाने की सूचना पर थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम अजबपुर से कबाड़ का कार्य करने वाले पिता पुत्र को हिरासत में लेकर काटी जा रही बस को बरामद किया गया।

बढ़पुरा थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि सूचना पर ग्राम अजबपुर में कबाड़ का काम करने वाले अक्षय कुमार के यहां छापा मारा गया तो वहां अक्षय के साथ उसका पुत्र कथित बस को काटते मिले। जिन्हें पकड़कर बस को मौके से बरामद किया। अक्षय ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा बस को कबाड़ के रूप में ग्राम कुंडेश्वर निवासी एक विद्यालय संचालक से खरीदी है जिस पर विद्यालय संचालक अखिलेश ¨सह द्वारा निष्प्रोज्य हो चुकी बस को बेचना स्वीकार करते हुए बस के पर्याप्त कागजात प्रस्तुत किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि बस राजस्थान परिवहन विभाग से पास है, जिसका सत्यापन होने के बाद सभी को मुक्त कर दिया जाएगा। फिलहाल मामले अभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

chat bot
आपका साथी