बारिश से सुकून, तपिश ने निकाला पसीना

जागरण संवाददाता, इटावा : गुरुवार को सुबह बारिश के बाद सूर्यदेव की तपिश में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई। इसस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST)
बारिश से सुकून, तपिश ने निकाला पसीना
बारिश से सुकून, तपिश ने निकाला पसीना

जागरण संवाददाता, इटावा : गुरुवार को सुबह बारिश के बाद सूर्यदेव की तपिश में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई। इससे दोपहर से आसमान से आग ही बरसी। इस दौरान आवागमन करने वालों का बुरा हाल था जिसे देखो वही पसीने से तरबतर नजर आ रहा था। सुबह हल्की बरसात होने से मौसम खुशगवार हो गया इससे सुबह नौ बजे तक पारा सामान्य 28 डिग्री पर था जो दोपहर में अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। मौसम में हर प्रहर हो रहे उतार-चढ़ाव से जनमानस आहत है, संक्रामक रोग तेजी से फैल रहे हैं।

सुबह करीब 20 मिनट तक शहर में बरसात होने पर मौसम खुशगवार हो गया, बरसात का युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। बरसात थमने के बाद सूर्यदेव की तपिश में बढ़ोत्तरी होने लगी इससे दोपहर से अपराह्न के मध्य आसमान से आग ही बरसी, इस दौरान आवागमन करने वालों का बुरा हाल था। जिसे देखो वही पसीने से तरबतर नजर आ रहा था। रेलवे-बस स्टेशन पर प्रतीक्षारत यात्रियों का बुरा हाल था। अधिकतर लोग सारा तन ढकने के बावजूद जलन महसूस कर रहे थे। तपिश और उमस से पसीना निकल रहा था। सुबह-शाम ठंडक और दोपहर से अपराह्न के मध्य तपिश होने से लोगों का बुरा हाल है। बाजारों में सुबह-शाम ही चहल-पहल होती है। इसके बाद सन्नाटा सा छाया रहता है।

chat bot
आपका साथी