कई अधिकारी व कर्मचारी मिले गैर हाजिर

जागरण संवाददाता, इटावा : प्रभारी जिलाधिकारी पीके श्रीवास्तव ने गुरुवार को जनपद के विभिन्न कार्यालयों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 01:01 AM (IST)
कई अधिकारी व कर्मचारी मिले गैर हाजिर
कई अधिकारी व कर्मचारी मिले गैर हाजिर

जागरण संवाददाता, इटावा : प्रभारी जिलाधिकारी पीके श्रीवास्तव ने गुरुवार को जनपद के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुबह 10.15 बजे पहुंचे। निरीक्षण में बीएसए ओपी ¨सह अनुपस्थित मिले। कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर वरिष्ठ सहायक हरिओम ¨सह, ओम प्रकाश शुक्ला, वरिष्ठ लिपिक अमर नाथ मिश्रा, जिला समन्वयक डा. सर्वेश यादव, ईएमआइएस इंचार्ज विकास सक्सेना, छाया चौधरी अनुदेशक (सर्व शिक्षा अभियान), कामिनी चौधरी अनुदेशक (सर्व शिक्षा अभियान), पवन कुमार सक्सेना सहायक लेखाकार (वित्त एवं लेखाधिकारी) अनुपस्थित पाए गए।

इसके बाद साढ़े 10 बजे अधिशासी अभियंता आरइएस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इसमें अधिशासी अभियंता महेश प्रसाद अपने कक्ष में उपस्थित मिले। उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करने पर महेश चन्द्र यादव वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गए तथा बजहुल कमर कनिष्ठ सहायक आकस्मिक अवकाश पर थे।

सीडीओ ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का 23 मार्च का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिए तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया कि वह अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करें तथा समस्त कर्मचारियों को अपने स्तर से निर्देशित कर दें कि वह भविष्य में कार्यालय समय से उपस्थित हुआ करें। साथ ही संबंधित कार्यालयाध्यक्ष जो निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले, वह भी अपनी अनुपस्थिति के संबंध में अपना औचित्य सहित स्पष्टीकरण तत्काल उपलब्ध कराएं।

chat bot
आपका साथी