छात्राओं ने ली रेंजर्स के नियमों व अनुशासन में रहने की शपथ

जागरण संवाददाता, इटावा : पंचायतराज राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में रेंजर्स कैंप के अंतिम दि

By Edited By: Publish:Sat, 14 Jan 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 14 Jan 2017 01:01 AM (IST)
छात्राओं ने ली रेंजर्स के नियमों 
व अनुशासन में रहने की शपथ
छात्राओं ने ली रेंजर्स के नियमों व अनुशासन में रहने की शपथ

जागरण संवाददाता, इटावा : पंचायतराज राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में रेंजर्स कैंप के अंतिम दिन प्रार्थना आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने मंत्रोच्चारण, आयतें, गुरुवाणी व बाइबल पाठ किया। नेशनल रीडर सुमन चौहान व कविता पांडेय ने सभी छात्राओं को रेंजर्स की दीक्षा दी जिसके तहत छात्राओं ने रेंजर्स के नियमों का पालन व अनुशासन में रहने की शपथ ली।

रेंजर्स कैंप के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में टोली नंबर 2 को प्रथम, टोली नंबर 5 व 6 को द्वितीय, टोली नंबर 4 व 1 को तृतीय एवं टोली नंबर 3 व 7 को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। समापन अवसर पर प्राचार्य डा. रिपुदमन ¨सह ने कैंप गतिविधियों के लिए छात्राओं को बधाई दी। कैंप प्रभारी सपना वर्मा के नेतृत्व में उक्त सभी गतिविधियां संपन्न हुईं जिन्होंने प्राचार्य, सहयोगी प्राध्यापकों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. रवींद्र प्रसाद, डा. अजय दुबे, डा. राजेश रावत, चंद्रप्रभा, दुर्गेशलता, बसंत कुमार मौर्य व श्यामादेव यादव तथा कर्मचारी श्रीमान ¨सह, नीलम शुक्ला, मुन्नी देवी, इकलेश ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी