शीतलहर से मोर की भी हालत खराब

संवादसूत्र, इकदिल : सर्दी के कारण आम जनमानस के साथ-साथ पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल है। कड़ाके की सर्द

By Edited By: Publish:Sat, 14 Jan 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 14 Jan 2017 01:01 AM (IST)
शीतलहर से मोर की 
भी हालत खराब
शीतलहर से मोर की भी हालत खराब

संवादसूत्र, इकदिल : सर्दी के कारण आम जनमानस के साथ-साथ पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल है। कड़ाके की सर्दी व शीतलहर की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर खेत में पड़ा रहा जिसे खेत मालिक ने डॉक्टर को दिखाने के वाद वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।

क्षेत्र के ग्राम रीतौर में राष्ट्रीय पक्षी मोर सर्दी के कारण आलू के खेत में पड़ा रहा। सर्दी लग जाने से वह खेत में पड़ा फड़फड़ा रहा था। जब सुबह खेत मालिक दुर्गा प्रसाद का पुत्र सुनील कुमार जोशी खेत पर पहुंचा तो उसने मोर को उठाया और सर्दी से बचाव का उपाय किया, लेकिन मोर बिल्कुल भी नहीं चल पा रहा था। सुनील मोर को पशु अस्पताल इकदिल में लाया और डाक्टर को दिखाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी