घायल को ले जा रहे बाइक का किया चालान

इटावा, जागरण संवाददाता : 33 केवी सुन्दरपुर उपकेंन्द्र पर कार्यरत लाइनमैन कार्य के दौरान पक्के बाग पर

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 01:01 AM (IST)
घायल को ले जा रहे बाइक का किया चालान

इटावा, जागरण संवाददाता : 33 केवी सुन्दरपुर उपकेंन्द्र पर कार्यरत लाइनमैन कार्य के दौरान पक्के बाग पर वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया। उसके साथी लाइन मैन घायल को बाइक पर बीच में बैठाकर जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी बस स्टैंड तिराहा पर तैनात पुलिस कर्मी ने घायल की जानकारी देने के बाद भी चालान कर दिया। सुन्दरपुर उपकेंन्द्र पर तैनात लाइन मैन ब्रजेश कुमार ने बताया कि उनका साथी लाइनमैन जितेन्द्र पक्का बाग पर कार्य करने के दौरान एक बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। वह उसे बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जा रहे थे, बाइक ब्रजेश चला रहे थे तथा घायल को अजय राजपूत सहारा देने को पकड़ कर बैठे हुए थे, जैसे ही वह बस स्टैंड तिराहा पर आये तो चे¨कग के नाम पर पुलिस ने रोक लिया और तीन सवारी को लेकर चालान करने की बात कही। उसने बताया कि वह घायल को लेकर अस्पताल जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय देते हुए बाइक का चालान कर दिया। लाइन मैन ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी है।

chat bot
आपका साथी