ट्रेनों के परिचालन में अभी सुधार नहीं

इटावा, जागरण संवाददाता : दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बीते मंगलवार को मालगाड़ी पलटने की घटना के बाद दूसर

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 06:35 PM (IST)
ट्रेनों के परिचालन में अभी सुधार नहीं

इटावा, जागरण संवाददाता : दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बीते मंगलवार को मालगाड़ी पलटने की घटना के बाद दूसरे दिन बुधवार तक ट्रेनों के परिचालन में सुधार नहीं हो पाया था। शताब्दी सहित अन्य सभी ट्रेने काफी देरी से चल रही थीं। इससे स्टेशन पर अधिकतर यात्री खासे परेशान नजर आए। नई दिल्ली से लखनऊ के मध्य रोजाना आवागमन करने वाली स्वर्ण शताब्दी बुधवार को साढ़े चार घंटे तथा कानपुर से नई दिल्ली जाने वाली रिवर्स शताब्दी 8 घंटे की देरी से आई। इसी तरह आनंद बिहार नई दिल्ली-कोलकाता एक्सप्रेस 11, फरक्का 7, ऊंचाहार 5, जोधपुर-हावड़ा 4 सहित अन्य सभी ट्रेनें 2 से 4 घंटे की देरी से चल रही थी। स्टेशन अधीक्षक आरके त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात ट्रैक ओके हुआ तब से सभी ट्रेनों के परिचालन में सुधार हो रहा है, आगामी एक-दो दिन में सभी ट्रेने पूर्व की भांति समय के अनुरूप चलने लगेंगी।

chat bot
आपका साथी