ट्रेन से गिरे बालक के मामले में हत्या का मुकदमा

इटावा, जागरण संवाददाता : हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर बीते 13 सितंबर को कोलकाता से राजधानी एक्सप्रेस में

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 06:56 PM (IST)
ट्रेन से गिरे बालक के मामले में हत्या का मुकदमा

इटावा, जागरण संवाददाता : हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर बीते 13 सितंबर को कोलकाता से राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर अपनी टीम के साथ दिल्ली में आयोजित सेमिनार में भाग लेने जा रहे मेधावी छात्र की इटावा के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। उस समय हादसा का माना गया था, छात्र के पिता ने टीम में शामिल सभी लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया। इससे कोलकाता पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन शुरू की।

कोलकाता से बी कॉम का छात्र उम्र करीब 17 साल रोशन ¨सह पुत्र सुबोध ¨सह कोलकाता से कक्षा 8 की छात्रा मधु कुमारी राम शिक्षिका नाजनीन सुल्ताना बोलपुर कोलकाता तथा शिक्षक तपननंदा खीरीपुर कोलकाता के साथ सवार हुआ। यह सभी दिल्ली के चाणक्यपुरी में आयोजित बौद्विक विकास प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे। उक्त दिवस सुबह घटना होने से रोशन की मौत हो गई थी।

कोलकाता के थाना टालीगंज के एसआई नीलांद्री पॉल ने बताया कि मृतक छात्र के पिता ने टीम में शामिल सभी लोगों के खिलाफ हत्या करने का अभियोग दर्ज कराया है। इसके तहत उस समय मौजूद रहे लोगों से पूछताछ जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी