106 साल की महिला के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण

सैफई, संवाद सहयोगी : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के हड्डी एवं जोड रोग विभाग द्वारा

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 08:10 PM (IST)
106 साल की महिला के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण

सैफई, संवाद सहयोगी : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के हड्डी एवं जोड रोग विभाग द्वारा 106 साल की बुजुर्ग महिला के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया।

ऑपरेशन आर्थो विभाग के डा. प्रो. सुनील कुमार की देखरेख में हुआ जिसमें वरिष्ठ आर्थो सर्जन दिनेश कुमार व टीम सदस्य डा. जसवीर ¨सह, डा. हरीश कुमार, डा. अजय राजपूत तथा ऐनेस्थिसिया विभाग से डा. धीर ¨सह व उनकी टीम ने भाग लिया। इस सफल कूल्हे के प्रत्यारोपण की सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. (ब्रिगेडियर) टी प्रभाकर, प्रति-कुलपति डा. मोहन ¨सह, कुलसचिव जितेन्द्र प्रताप ¨सह, चिकित्सा अधीक्षक डा. (ब्रिगेडियर) एसके गुप्ता ने आर्थो विभाग के फैकेल्टी मेम्बर को बधाई दी।

आर्थो विभाग के डा. सुनील कुमार ने बताया कि कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण मरीज सरवती देवी 106 वर्ष एटा निवासी का किया गया। ऑपरेशन की खास बात यह रही की इतनी उम्र होने के बाद भी मरीज सरवती देवी ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद ही पहले की तरह चलने लगीं।

chat bot
आपका साथी