बालक ने निगला सिक्का, रोकी गई ट्रेन

इटावा, जागरण संवाददाता: झारखंड स्वर्ण जयंती सुपरफास्ट एक्सप्रेस में परिजनों के साथ सवार 8 वर्षीय बाल

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 06:55 PM (IST)
बालक ने निगला सिक्का, रोकी गई ट्रेन

इटावा, जागरण संवाददाता: झारखंड स्वर्ण जयंती सुपरफास्ट एक्सप्रेस में परिजनों के साथ सवार 8 वर्षीय बालक ने खेल-खेल में दो रुपये का सिक्का गले में अटका लिया। हालत बिगड़ने पर हेल्प लाइन पर कॉल की गई इस पर इटावा जंक्शन पर नॉन स्टाप इस ट्रेन को रोका गया। रेलवे डाक्टर ने चेकअप किया इस दौरान बालक सिक्का निगल चुका था। शौचक्रिया के दौरान सिक्का निकलने की कहकर करीब 10 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया।

हटिया-आनंद बिहार के मध्य आवागमन करने वाली 12873 अप उक्त सुपरफास्ट ट्रेन में अरूण कुमार अपने परिवार सहित बरकाकाना रेलवे स्टेशन से आनंद बिहार दिल्ली के लिए शयनयान एस 4 में रवाना हुए रास्ते में कानपुर निकलने के बाद उनके आठ वर्षीय पुत्र सुशील ने खेलते हुए हाथ में लिए दो रुपये के सिक्का गले फंसा लिया। इससे उसकी सांस अटकने लगी, हेल्प लाइन पर सूचना देकर आसपास सवार यात्रियों ने सिक्का निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली, सिक्का पेट में चला गया। रेलवे कंट्रोल के निर्देश पर स्टेशन मास्टर राकेश कुमार ने 2.07 बजे इस नॉन स्टाप ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकवाया। रेलवे डाक्टर रफी अहमद ने बालक का चेकअप करके कहा कि कोई परेशानी की बात नहीं है शौचक्रिया के दौरान सिक्का निकल जायेगा। तब सुशील के परिजनों ने राहत महसूस की।

chat bot
आपका साथी