एक सप्ताह बीता पर नहीं बढ़ी एसएमएस की संख्या

इटावा, जागरण संवाददाता: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, अनुपस्थिति अथवा अवकाश की सूचना

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 09:01 PM (IST)
एक सप्ताह बीता पर नहीं बढ़ी एसएमएस की संख्या

इटावा, जागरण संवाददाता: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, अनुपस्थिति अथवा अवकाश की सूचना एसएमएस से देने के लागू नियम को एक सप्ताह बीतने के बाद भी कंट्रोल रूम को मिलने वाले एसएमएस की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हो पा रही है। इस नई व्यवस्था पर मैसेज भेजने की तकनीकी और शिक्षक संगठनों का विरोध भारी पड़ रहा है।

जनपद में 26 अप्रैल से शुरू की गई एसएमएस प्रणाली से हाजिरी लगाने की व्यवस्था फलीभूत होती नहीं दिख रही है। पहले दिन 6 सैकड़ा एसएमएस आने के बाद इनकी संख्या में बजाय बढ़ोत्तरी के कमी होती गई। सोमवार को आए कुल एसएमएस की संख्या 567 रही जिनमें गलती से आ रहे 100 एटा के और सही फॉर्मेट में न आने वाले एसएमएस भी शामिल हैं। इस प्रकार सोमवार को आए एसएमएस की वास्तविक संख्या 280 ही रही जिनमें 3 अनुपस्थिति व 53 अवकाश के मिले। सोमवार को ब्लॉक चकरनगर से 11, जसवंतनगर से 13, ताखा से मात्र 4, बढ़पुरा से 69, भरथना से 19, बसरेहर से 23, सैफई से 30, नगर क्षेत्र से 6 और महेवा से 105 विद्यालयों के एसएमएस शामिल हैं। इस प्रकार एसएमएस से हाजिरी लगाने वाले विद्यालयों में सबसे अव्वल महेवा तथा सबसे पिछड़े ताखा व नगर क्षेत्र साबित हो रहे हैं। वहीं बीएसए जेपी राजपूत का कहना है कि भले ही समय लग रहा है, लेकिन जल्द ही पूरे जनपद के विद्यालय इस व्यवस्था में सहयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी