लकड़ी का गाडर गिरने से फौजी घायल, भगदड़

इटावा, जागरण संवाददाता: रेलवे स्टेशन इटावा जंक्शन पर उस समय भगदड़ हो गई जब प्लेटफार्म नंबर एक टिन शेड

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 07:46 PM (IST)
लकड़ी का गाडर गिरने से फौजी घायल, भगदड़

इटावा, जागरण संवाददाता: रेलवे स्टेशन इटावा जंक्शन पर उस समय भगदड़ हो गई जब प्लेटफार्म नंबर एक टिन शेड के सपोर्ट में लगा लकड़ी गाडर टूटकर गिरा। गाडर के दो टुकड़े हो गए तथा ट्यूब लाइट चकनाचूर हो गई। इससे प्लेटफार्म फर्श पर बैठा फौजी घायल हो गया अन्य आसपास भागकर बच गए। सूचना के 45 मिनट बाद रेलवे डाक्टर मौके पर पहुंचे।

सोमवार को अपराह्न डेढ़ बजे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के समीप 56 वर्षीय पूर्व सैनिक चेतराम पुत्र राजाराम चांद मियां वाली गली अशोक नगर अपने दामाद मानपाल ¨सह का श्रीगंगानगर रवाना करने के लिए तूफान मेल के इंतजार में फर्श पर बैठा था, आसपास कई लोग खड़े हुए थे। इसी दौरान करीब 25 फीट की ऊंचाई से लकड़ी का गाडर दीवार में लगी ट्यूब लाइट तोड़ता हुए धमाके के साथ फर्श पर गिरा। गाडर के दो टुकड़े हो गए तथा मलबा फर्श पर बिखर गया जिनसे चेतराम घायल हो गया। उसकी पसली दोनों टांगों पर चोटों आई। भगदड़ होने पर स्टेशन अधीक्षक आरके त्रिपाठी, आरपीएफ थाना प्रभारी डीपी ¨सह, आरडी यादव, स्टेशन मास्टर पीएम मीना, एके पाठक आदि मौके पर आ गए। घायल फौजी को बेंच पर लिटाया गया। रेलवे डाक्टर को तत्काल सूचना दी गई।

करीब आधा घंटा बाद रेलवे अस्पताल का अटेंडेंट संजय तथा ड्रेसर राम¨सह आए जिन्होंने मरहम पट्टी करके दर्द निवारक दवा दी। इसके करीब 20 मिनट पश्चात रेलवे डाक्टर रफी अहमद मौके पर आए जिन्होंने चेकअप करके दवा दिलाई। देरी से आने के संबंध में बताया कि डा. कुशवीर ¨सह को आना था लेकिन उनका लोकेशन नहीं मिला इससे देरी हो गई। स्टेशन अधीक्षक आरके त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी किए जाने पर पता चला कि टिनशेड के ऊपर बंदर आपस में लड़ गए जिससे लकडी का गाडर टूट गया। घायल फौजी का समुचित उपचार कराया गया।

chat bot
आपका साथी