सड़क हादसों में तीन की मौत, नौ घायल

इटावा, जागरण संवाददाता : जनपद के विभिन्न थानांतर्गत हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत हो गई जबकि 9 ल

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 01:01 AM (IST)
सड़क हादसों में तीन की मौत, नौ घायल

इटावा, जागरण संवाददाता : जनपद के विभिन्न थानांतर्गत हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए।

थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर निवासी कैलाश नारायण बरूआ पुत्र जगदीश नारायण इकदिल क्षेत्र में 4 फरवरी को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनको इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया था, जहां उपचार दौरान उनकी मौत हो गयी। बकेवर थाना क्षेत्र के लुधियानी निवासी 26 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र जगदीश नारायण को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर सैफई रिम्स में उपचार दिया जा रहा था, जहां उनकी मौत हो गई। सुनील कुमार पुत्र विशंभरनाथ निवासी ग्राम शाला थाना बकेवर के भाई विनय कुमार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 5 फरवरी को हुई इस घटना का सुनील ने मुकदमा दर्ज कराया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कचौरा रोड स्थित कलवारी निवासी फरमान की तीन वर्षीय पुत्र अनम को घर के बाहर खेलते हुए बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में घायल अनम को जिला चिकित्सालय में उपचार देकर सैफई रिम्स रेफर कर दिया गया और बाइक सवार बंटी पुत्र सरनाम ¨सह, शबनम पत्नी सोनी व राजश्री पत्नी गिरीशचंद्र निवासीगण सकौआ थाना सिविल लाइन घायल को जिला चिकित्सालय में उपचार दिया गया। बकेवर थाना क्षेत्र के बकेवर-भरथना मार्ग पर बाइक ने टक्कर मारकर हरिओम पुत्र रामप्रकाश निवासी सुभाष नगर थाना बकेवर घायल हो गया। लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली के निकट लखना चकरनगर मार्ग पर दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में लखना बाजार कर लौट रहा ग्राम सारंगपुर निवासी पप्पू पुत्र रामस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गया।

सैफई में हैंवरा डिग्री कॉलेज के पास एक टैंपो पलट गया। जिसमें सवार बीएड के छात्र मयलोन खां पुत्र हसन खां निवासी गाजीपुर, नीलेश निवासी इलाहाबाद व सहदेव ¨सह पुत्र रामचंद्र निवासी प्रतापगढ़ घायल हो गये। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। टैंपो इटावा से सैफई जा रहा था।

chat bot
आपका साथी