असम से भगाकर हरियाणा ले जाई जा रही किशोरी सहित दो पकड़े

इटावा, जागरण संवाददाता: असम से भगाकर हरियाणा ले जाई जा रही किशोरी को दो लोगों सहित रेलवे फोर्स ने ट्

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 08:09 PM (IST)
असम से भगाकर हरियाणा ले जाई जा रही किशोरी सहित दो पकड़े

इटावा, जागरण संवाददाता: असम से भगाकर हरियाणा ले जाई जा रही किशोरी को दो लोगों सहित रेलवे फोर्स ने ट्रेन में पकड़ लिया। एक युवक उसे पत्नी बताकर नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस से ले जा रहे थे। जीआरपी थाने में तीनों से पूछताछ जारी थी, देर शाम तक कोई संतोषजनक जानकारी हासिल नहीं हुई थी। असम की पुलिस किशोरी के परिजनों सहित आयेगी तभी हकीकत सामने आएगी।

एसपी रेलवे आगरा डा. मनोज कुमार ¨सह ने कंट्रोल के माध्यम से जीआरपी थाना प्रभारी यशपाल ¨सह यादव को सूचना दी कि गुवाहटी से आनंद बिहार दिल्ली जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के एस 10 में असम की किशोरी को दो युवक ले जा रहे हैं, उनको पकड़ा जाए। इस पर शाम साढ़े पांच बजे इटावा स्टेशन पर उक्त ट्रेन आने पर जीआरपी थाना प्रभारी ने एसआई दीपक कुमार, शैलेंद्र गौड़, जयवीर ¨सह तथा आरपीएफ एसआई डीपी ¨सह, रमेश चौधरी तथा राजेश यादव ने शयनयान एस 10 कोच के चारों दरवाजों से प्रवेश करके युवती सहित दो युवकों को पकड़ लिया। तीनों को थाना जीआरपी लाया गया महिला सिपाही ने किशोरी से पूछताछ की तो वह स्वयं को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से दिल्ली में अपनी बहन के पास जाने की बात कहने लगी उसने असम प्रांत के जिला नौगांव में अपना गांव बताया, ज्यादा पूछताछ होने पर युवक द्वारा जबरन मांग में ¨सदूर भरकर ले जाने की बात कहने लगी। पकड़े गए योगेश फारूखनगर गुड़गांव हरियाणा ने दूसरे युवक को अपना ममेरा भाई र¨वद्र कुमार बताते हुए कहा कि र¨वद्र की इस लड़की के गांव के पास ससुराल है हम लोग वहीं गए थे। वापस आने पर स्टेशन पर यह लड़की मिल गई जो हम लोगों के साथ हो गई। जीआरपी थाना प्रभारी यशपाल ¨सह यादव ने बताया कि असम में किशोरी को भगाकर ले जाने की सूचना दी गई थी, इस दौरान ट्रेन कानपुर क्रास कर चुकी थी, इससे यहां पकड़ा गया। असम पुलिस आने पर सही जानकारी मिलेगी। किशोरी स्वयं को बालिग बता रही है लेकिन हुलिया से वह 15-16 साल की लगती है। युवक भी सही जानकारी नहीं बता रहे हैं।

chat bot
आपका साथी