शिकायतों का तत्काल होगा निस्तारण

इटावा, जागरण संवाददाता : पंचायत चुनाव कंट्रोल रूम मतदान प्रक्रिया के दौरान और अधिक सक्रिय रहेगा। इस

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 02:52 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 02:52 AM (IST)
शिकायतों का तत्काल होगा निस्तारण

इटावा, जागरण संवाददाता : पंचायत चुनाव कंट्रोल रूम मतदान प्रक्रिया के दौरान और अधिक सक्रिय रहेगा। इस दौरान कोई शिकायत आयेगी उसका तत्काल निस्तारण कराया जायेगा। यदि किसी को कोई समस्या हो तो वे कंट्रोल रूम के फोन नंबर 254580 तथा 250357 पर सूचना दें। कंट्रोल रूम प्रभारी बचत उप निदेशक प्रभात मिश्र तथा सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा ने मतदान के दौरान कंट्रोल रूम काफी सक्रिय रहेगा। मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों से ¨नरतर संपर्क में रहेगा। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रक्रिया शुरू के बाद हर दो घंटे के अंतराल मतदान करने वालों की संख्या की जानकारी देंगे। इसके अलावा जिस स्थान से जो भी शिकायत आयेगी उसको संबंधित अधिकारी को अवगत कराकर तत्काल निस्तारण कराने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी