मुलायम को बधाई देने के लिये सैफई में लगा तांता

इटावा, जागरण संवाददाता : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम ¨सह यादव की जन्मस्थली सैफई में उनके 77वें ज

By Edited By: Publish:Sun, 22 Nov 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2015 01:00 AM (IST)
मुलायम को बधाई देने के लिये सैफई में लगा तांता

इटावा, जागरण संवाददाता : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम ¨सह यादव की जन्मस्थली सैफई में उनके 77वें जन्मदिवस समारोह के अवसर पर सैफई की धरती पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रदेश भर के जनपदों से आये लोगों ने उनकी जोरदार अगवानी की और पुष्पवर्षा के बीच स्वागत किया। मुलायम ¨सह यादव शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे सैफई हवाई पट्टी पर लखनऊ से आये। हवाई पट्टी से सैफई गांव के बीच करीब दस किमी सड़क के दोनों तरफ नौ गांवों के महिलाओं व पुरुषों एवं स्कूली बच्चों ने उनका जगह-जगह रोककर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। मुलायम ¨सह यादव ने सभी का अभिवादन कर आभार जताया।

भारी जनसैलाब के बीच करीब एक किमी लंबे काफिले में मुलायम ¨सह यादव दस किमी का सफर करीब डेढ़ धंटे में तय कर पाये। सैफई गांव में पहुंचते ही गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। स्कूली बच्चे स्लोगन लिखे बैनर व तख्तियां लिये हुये गुब्बारों के साथ उनका अभिवादन कर रहे थे। कई स्थानों पर बैंड-बाजा उनके स्वागत में मधुर धुन बिखेर रहे थे। प्रदेश भर के कई जनपदों से लोक कलाकार भी उनकी अगवानी में खड़े हुये थे। मुलायम ¨सह यादव ने सीधे सैफई पहुंचकर किसान बाजार में कार्यकर्ताओं के जोशीले नारों के बीच पर्यावरण को संदेश देने के लिए मौलश्री पौधे का रोपण किया। उनके साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल ¨सह यादव सहित प्रदेश सरकार के दो दर्जन मंत्री भी थे। यहां पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव व शिवपाल ¨सह यादव ने भी पौधरोपण किया। इसके बाद मुलायम ¨सह सैफई रिम्स के ट्रामा सेंटर में पहुंचे यहां पर मेडिकल छात्रों ने रक्तदान किया। उनके साथ सांसद धर्मेंद्र यादव व सांसद तेज प्रताप ¨सह यादव भी थे। जन्मदिन समारोह को लेकर सैफई को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जगह-जगह तोरण द्वार व फूलों के गेट लगाये गये थे। इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, कानपुर व लखनऊ जनपदों से बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाइयां देने पहुंचे।

chat bot
आपका साथी