स्टेशन से 40 हजार रुपये से भरा बैग पार

इटावा, जागरण संवाददाता : रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर सो रहे यात्री का 40 हजार रुपये न

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 07:39 PM (IST)
स्टेशन से 40 हजार रुपये से भरा बैग पार

इटावा, जागरण संवाददाता : रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर सो रहे यात्री का 40 हजार रुपये नकदी व अन्य कीमती सामान से भरा बैग संदिग्ध हालात में चुरा लिया गया। पीड़ित ने जीआरपी जाकर शिकायत करके खानपान के दो बेंडरों पर शक जाहिर किया, जिनसे पूछताछ की जा रही थी।

पीड़ित शीलू पुत्र छोटे ¨सह गांव तमारा थाना फंफूद औरैया ने बताया कि दिल्ली में काम करके उक्त रकम लेकर घर आ रहा था। कैफियत एक्सप्रेस से रात एक बजे यहां आया, गांव जाने के लिए सुबह पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए खानपान के स्टाल के पास वाली बेंच पर लेट गया। थोड़ी ही देर बाद बैग गायब हो गया। खानपान स्टाल के दो वेंडरों की कारस्तानी लग रही है। जीआरपी एसआई दीपक कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है, शुरू में शक जाहिर किया जब बैंडरों से पूछताछ की तो बैग छीनने का आरोप लगाने लगा। सीसी कैमरों के फुटेज में बैग चुराने या लूटने के दृश्य आए नहीं। बैग छीने जाने पर शोर नहीं मचाया, इससे मामला संदिग्ध है।

chat bot
आपका साथी