चटक धूप से तिलमिलाया जनजीवन

इटावा, जागरण संवाददाता : सोमवार को सूर्यदेव के तेवर तल्ख होने से तेज धूप से जनजीवन तिलमिला गया। हाल

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 05:17 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 05:17 PM (IST)
चटक धूप से तिलमिलाया जनजीवन

इटावा, जागरण संवाददाता : सोमवार को सूर्यदेव के तेवर तल्ख होने से तेज धूप से जनजीवन तिलमिला गया। हालांकि तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ, पारा सुबह न्यूनतम 24 तो दोपहर में अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप में आवागमन करने वालों का बुरा हाल था, अधिकतर लोग पसीने से तरबतर नजर आए। मानसून कमजोर होने से पर्याप्त बरसात होने से किसान वर्ग खासा आहत है।

मौसम की मार से जनजीवन बुरी तरह पस्त है, जुलाई माह समाप्त होने की कगार पर है। इसके बावजूद पर्याप्त बरसात न होने से किसान खासे परेशान हैं, दूसरी ओर मौसम में बार-बार हो रहे परिवर्तन से संक्रामक रोग तेजी से फैल रहे हैं। अस्पतालों में रोगियों की भीड़ नजर आ रही है। दोपहर के समय चटक धूप के दौरान आवागमन करना किसी मुसीबत से कम नहीं था, स्कूलों की छुट्टी होने पर बच्चे और अभिभावक पसीने से तरबतर नजर आए।

chat bot
आपका साथी