पुलिस की लेटलतीफी से कसाई ले गए गायें

ऊसराहार, संवाद सहयोगी : करीब डेढ़ सौ गायों का झुंड खेत में कई लोगों के घेरे में देखा गया तो ग्रामीणो

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jul 2015 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2015 07:28 PM (IST)
पुलिस की लेटलतीफी से कसाई ले गए गायें

ऊसराहार, संवाद सहयोगी : करीब डेढ़ सौ गायों का झुंड खेत में कई लोगों के घेरे में देखा गया तो ग्रामीणों ने एसएसपी मंजिल सैनी को सूचना दी। थाना पुलिस करीब दो घंटे देरी से मौके पर पहुंची, तब तक कसाई गायों को लेकर गायब हो गए, कुल 40 गाय हाथ आईं। इस क्षेत्र में कई दिनों से गोकसी के लिए गोवंश का लदान हो रहा है, पुलिस और गोरक्षा का दावा करने वाले इस ओर तवज्जो नहीं दे रहे हैं।

थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव हिरयानी और लहाटिया के मध्य जंगल में ग्रामीणों ने करीब डेढ़ सौ गायों के झुंड को कसाइयों और महिलाओं द्वारा घेरे देखा गया तो मोबाइल फोन से एसएसपी को सूचना दी गई। ग्रामीणों के मुताबिक बीते कई दिनों से गोवंश को इस जंगल में एकत्रित किया जा रहा था। एक दर्जन महिलाएं और पुरूष आसपास से गाय लाकर एकत्रित करके ट्रकों में लदान करके बाहर ले जाते हैं। दो दिन पूर्व दो ट्रकों में गोवंश का लदान करके ले जाया गया, तभी से ग्रामीण उक्त लोगों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। दोपहर के समय जैसे की गायों का झुंड देखा गया तो सूचना दी गई, पुलिस समय से आती तो शायद कसाई मौके पर पकड़े जाते।

एसओ ऊसराहार जेपी यादव का कहना है कि सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर दबिश दी गई, ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचने में थोड़ा वक्त लगता है। मौके पर 40 गाय मिली हैं, कोई पुरूष वहां नहीं मिला। कुछ महिलाएं वहां मिली जो सही जवाब नहीं दे सकीं। गायों को आसपास के गांवों के गो पालकों को दिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी