जेसीबी मशीन से न करायें रजबहा व माइनर की सफाई

बकेवर, संवादसूत्र : महेवा विकास खंड के अंतर्गत भोगनीपुर नहर से निकलने वाले रजबहा व माइनर की सफाई जेस

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 09:44 PM (IST)
जेसीबी मशीन से न करायें रजबहा व माइनर की सफाई

बकेवर, संवादसूत्र : महेवा विकास खंड के अंतर्गत भोगनीपुर नहर से निकलने वाले रजबहा व माइनर की सफाई जेसीबी मशीन से न कराई जाये। इन मशीनों से सिल्ट की परतें अधिक खुदने पर पानी आने पर यह खुदी सिल्ट टेल पर जमा हो जाती है जिससे सफाई कराने का मंसूबा ध्वस्त हो जायेगा।

इन दिनों क्षेत्र में रजबहा व माइनरों की सफाई जेसीबी मशीन से करायी जा रही है। मशीनों से हो रही सफाई में रजबहों की सिल्ट दोनों ओर पटरियों पर मशीनों द्वारा की जा रही है। यही सिल्ट पानी आने पर बाद में बहकर चली जाती है। विभाग का मुख्य उद्देश्य टेल तक पानी पहुंचाने का मंसूबा ध्वस्त हो जायेगा। किसान नेता रामनरेश त्रिपाठी, क्षीरेंद्र अवस्थी, ध्यान ¨सह यादव, सुशील शुक्ला, रामकुमार दुबे ने बताया कि जेसीबी मशीनों से ठेकेदार केवल मिट्टी निकालने के बजाय जुतायी सी कर रहे हैं। इससे सफाई के नाम पर लाखों रुपया खर्च कर दिया जायेगा परंतु व्यवस्था वैसी की वैसी रहेगी और किसानों को इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा।

chat bot
आपका साथी