टूटी पटरी से होकर गुजरी राजधानी

दिबियापुर (औरैया), संवाद सूत्र : दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित पाता रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वा

By Edited By: Publish:Wed, 29 Apr 2015 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2015 01:04 AM (IST)
टूटी पटरी से होकर गुजरी राजधानी

दिबियापुर (औरैया), संवाद सूत्र : दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित पाता रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार सुबह टूटी पटरी से होकर गुजर गई। गनीमत रही कि हादसा नहीं हुआ। टूटी पटरी करीब चार घंटे बाद दुरुस्त हो सकी, तब रेल यातायात सामान्य हुआ। इस बीच मामूली मरम्मत कर पीछे खड़ी आधा र्दजन सुपर फास्ट ट्रेनों को 10 किमी की गति से गुजारा गया।

सुबह करीब 6.55 बजे दिल्ली जाने वाली 22823 राजधानी एक्सप्रेस गुजरी तो तेज आवाज के साथ पटरी टूट गई। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार व पोटर अजय पांडेय मौके पर पहुंचे तो खंभा संख्या 1109-़15,1109-17 के बीच रेल पटरी टूट गई थी। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। इस दिक्कत के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनें पाता स्टेशन से पहले रोक दी गईं। तत्काल टूटी रेल पटरी पर पाथ लगा दिया गया। फिर 10 किमी की गति का काशन लगाकर रुकी शताब्दी, राजधानी व गरीब रथ आदि महत्वपूर्ण ट्रेनों को गुजारा गया। करीब एक घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह बाधित रहा। पाता रेलवे स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक पूर्वाह्न करीब 11 बजे रेल यातायात सामान्य हो सका।

chat bot
आपका साथी