दूध के चार नमूने फेल होने पर मुकदमा दर्ज

इटावा, जागरण संवाददाता : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती व जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि वि

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 01:14 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 01:14 AM (IST)
दूध के चार नमूने फेल होने पर मुकदमा दर्ज

इटावा, जागरण संवाददाता : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती व जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा गत जून व जुलाई माह में अभियान चलाकर भरे गए दूध के नमूनों में चार नमूने फेल होने पर विभाग द्वारा चार दूधियों के खिलाफ अपर जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र ¨सह की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अभिहित अधिकारी अशोक कुमार शर्मा व नादिर अली ने बताया कि विगत माह जून में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावट के खिलाफ जो जांच अभियान चलाया था, उसके तहत टीम द्वारा धर्मेन्द्र पुत्र जबर ¨सह यादव निवासी कुनइया बसरेहर से दतावली के पास व जुलाई माह में सर्वेश ¨सह पुत्र सूबेदार ¨सह निवासी रमीकावर से नगला गौर उदी मोड़ के पास, दलेल ¨सह पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी उक्त से उदी मोड़ पर तथा ओम प्रकाश पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी पुरविया टोला से आवास विकास कालोनी में दूध के नमूने संग्रहीत कर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजे गये थे। जांच के दौरान उक्त सभी नमूनों में फैट कम व मिलावट पाई गई। रिपोर्ट आने के बाद उक्त चारों दूधियों के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र ¨सह की अदालत में मुकदमा दर्ज करा दिये गये हैं। अधिकारी द्वय ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने का सिलसिला शुरू हो गया है तथा अदालत द्वारा भी मिलावट को गंभीरता से लेकर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी