गणतंत्र दिवस की परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल

इटावा, जागरण संवाददाता : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. राकेश ¨सह द्वारा शनिवार की सुबह पुलिस लाइन ग्राउंड

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 08:35 PM (IST)
गणतंत्र दिवस की परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल

इटावा, जागरण संवाददाता : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. राकेश ¨सह द्वारा शनिवार की सुबह पुलिस लाइन ग्राउंड पर 26 जनवरी को होने वाली परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण एवं तैयारियों की समीक्षा की गई। फुल ड्रेस रिहर्सल में परेड कमांडर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर, परेड के सैकेंड इन कमांड प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे।

26 जनवरी परेड के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री शिवपाल ¨सह यादव होंगे। परेड के बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाली टोलियों एवं वर्ष 2014 में जिन पुलिस कर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड के सलामी मंच एवं मुख्य द्वार के कराये गये जीर्णोद्वार एवं नवीनीकरण का मुख्य अतिथि यादव द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया जायेगा। परेड में पुलिस की 15 टोलियां शामिल होगी जिनमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, अभियोजन/पुलिस कार्यालय, नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, होमगार्ड, मोटर साइकिल दस्ता, फायर सर्विस, रेडियो शाखा, फील्ड यूनिट/श्वान दल, बज्र, दस्यु उन्मूलन, झंडा फायर सर्विस, बैंड होंगे।

chat bot
आपका साथी