जनवाणी सम्मान प्रख्यात कवि बालकवि बैरागी को मिलेगा

इटावा, जागरण संवाददाता : इस बार इटावा ¨हदी सेवा निधि का सर्वोच्च सम्मान न्यायमूर्ति प्रेमशंकर गुप्त

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 05:42 PM (IST)
जनवाणी सम्मान प्रख्यात कवि बालकवि बैरागी को मिलेगा

इटावा, जागरण संवाददाता : इस बार इटावा ¨हदी सेवा निधि का सर्वोच्च सम्मान न्यायमूर्ति प्रेमशंकर गुप्त राष्ट्रीय जनवाणी सम्मान प्रख्यात कवि बालकवि बैरागी को प्रदान किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक आगामी 21 दिसंबर रविवार को इटावा के इस्लामिया कालेज प्रांगण में पन्द्रह ¨हदी सेवियों को सम्मानित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल टीएन चतुर्वेदी करेंगे और विशिष्ट अतिथि पूर्व रक्षामंत्री मुलायम ¨सह यादव होंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुये निधि के महासचिव प्रदीप कुमार एवं सह संयोजक राजकुमार गुप्त ने बताया कि इलाहबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्तिगण अरुण टंडन, सुधीर अग्रवाल, पंकज मित्तल तथा न्यायमूर्ति अभिनव उपाध्याय समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस बार का अ¨हदी भाषी ¨हदी सेवा सम्मान चैन्नई के प्रोफेसर नागेश्वर सुंदरम को, गंगदेव सम्मान फर्रुखाबाद के मेवाराम को, कुमुद भूषण विशिष्ट ¨हदी सेवा सम्मान देवास की कलायिनी कोमकली को डॉ. दुखनराम विज्ञान ¨हदी सेवा सम्मान इंग्लैंड के साहित्यकार डा. कृष्ण कुमार को, सेठ गो¨वद दास शासन-प्रशासन सम्मान इलाहाबाद के प्रज्ञानराम मिश्र को श्याम नाथ कक्कड़, ¨हदी निधि सेवा सम्मान जयपुर के प्रोफेसर सतीश चंद्र शास्त्री, न्यायमूर्ति रामभूषण मेहरोत्रा स्मृति सम्मान उत्तरांचल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विजय कुमार विष्ट को तथा सावित्री गुप्ता स्मृति सम्मान हैदराबाद की सुरैया बेगम को प्रदान किया जायेगा। संयोजक जमुनादास अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, डा. प्रेमनाथ मेहरोत्रा, अर¨वद्र मिश्रा, संजीव मिश्रा ने साहित्यकारों से भाग लेने की अपील की।

chat bot
आपका साथी