पंजीकरण शिविर में पांच जिलों के विकलांग पहुंचे

सैफई, संवाद सहयोगी : सैफई महोत्सव में विकलांगों को दिए जाने वाले उपकरणों के वितरण शिविर हेतु गुरुवार

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 08:59 PM (IST)
पंजीकरण शिविर में पांच जिलों के विकलांग पहुंचे

सैफई, संवाद सहयोगी : सैफई महोत्सव में विकलांगों को दिए जाने वाले उपकरणों के वितरण शिविर हेतु गुरुवार से सैफई के ब्लॉक मैदान में तीन दिवसीय पंजीकरण शिविर शुरू हो गया। पहले दिन इटावा, मैनपुरी, औरैया, फिरोजाबाद, कन्नौज जनपदों के हजारों विकलाग अपनी विकलांगता की जाच और पंजीकरण के लिए पहुंचे।

एल्मिको कानपुर के विशेषज्ञों की टीम ने लोगों की विकलांगता की जाच की। इस मौके पर नवजागृति विकास समिति जसवंतनगर के महासचिव शिवकात जैन के अलावा महोत्सव समिति के पदाधिकारी संतोष शाक्य, प्रधान प्रेम सिंह यादव, सतनाम, कासिम आदि ने पंजीकरण की औपचारिकताएं कराने में सहयोग दिया। आयोजन समिति इस महोत्सव में 6 जनवरी को 2000 से ज्यादा विकलागों को सहायता उपकरण वितरित करेगी। सैफई महोत्सव के प्रबंधक वेद व्रत गुप्ता ने कहा है कि जिन विकलागों को पंजीकरण और जाच के उपरात सर्टिफिकेट जारी होगा केवल वे ही उपकरण प्राप्त कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी