सैफई महोत्सव में लगेगा विकलाग सहायता शिविर

सैफई, संवाद सहयोगी : रणवीर स्मृति सैफई महोत्सव के आयोजन में इस वर्ष विकलाग सहायता शिविर का आयोजन होग

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 04:09 PM (IST)
सैफई महोत्सव में लगेगा विकलाग सहायता शिविर

सैफई, संवाद सहयोगी : रणवीर स्मृति सैफई महोत्सव के आयोजन में इस वर्ष विकलाग सहायता शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में विकलांगों को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, अंध छड़ी और बैशाखियां आदि उपकरणों का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सासद बंदायूं धर्मेन्द्र यादव, प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता और शिविर संयोजक शिवकांत जैन ने देते हुए बताया कि इस शिविर के आयोजन से पूर्व 27, 28 और 29 नवंबर 2014 को ब्लॉक मैदान सैफई में विकलागों की जाच, पंजीकरण और उपकरणों की पात्रता के लिए एलिमको कानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम एक जाच शिविर लगा रही है। इस शिविर में पात्रों का चयन कर उन्हें उपकरण प्राप्ति के लिए रसीद दी जायेगी। इस जाच शिविर में भाग लेने के लिए आने वाले विकलाग अपने साथ अपनी 4 विकलागता दर्शाती पासपोर्ट फोटो, आय प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ का आईडी कार्ड अवश्य ही साथ लेकर पहुंचें, बिना पंजीकरण के किसी भी विकलाग को उपकरण का वितरण नहीं किया जाएगा। इस शिविर के लिए विस्तृत जानकारी नव जागृति विकास समिति जसवंतनगर के महासचिव शिवकात जैन और शिविर के सह संयोजक डा. लक्ष्मीपति वर्मा से संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी