विद्युत संविदा कर्मी की उपचार के दौरान मौत

बकेवर, संवादसूत्र : गुरुवार को ग्राम नसीदीपुरा स्थित विद्युत लाइन ठीक कर रहे विद्युत संविदा कर्मी की

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 07:16 PM (IST)
विद्युत संविदा कर्मी की उपचार के दौरान मौत

बकेवर, संवादसूत्र : गुरुवार को ग्राम नसीदीपुरा स्थित विद्युत लाइन ठीक कर रहे विद्युत संविदा कर्मी की घायल होने के बाद कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से गुस्साये लोगों ने विद्युत कर्मियों को शुक्रवार को खदेड़ दिया। भरथना-बकेवर मार्ग पर आधा घंटा जाम करके मुआवजे की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच को खुलवाया।

विद्युत संविदा कर्मी राम प्रवेश गुरुवार की सुबह 11 हजार केवीए की लाइन पर विद्युत पोल पर काम कर रहा था, उसी समय केंद्र के कर्मचारी द्वारा विद्युत लाइन चालू कर दी गई, जिससे उसे करंट लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कानपुर उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। राम प्रवेश का शव शुक्रवार को पहुंचने पर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाबुझाकर जाम खुलवा दिया। लोगों ने क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी ठप कर दी। जिसके कारण दिन भर जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। बाद में एसडीओ विद्युत व ठेकेदार ने घटना स्थल पर पहुंचकर साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। मौके पर ढाई लाख रुपये का चेक राम प्रवेश की पत्नी पम्मी देवी को प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी